दर्शको के काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार कंगना रनौत की फिल्म Emergency सिनेमाघरों में अपनी एक नई शुरुआत की। बता दे कंगना रनौत की ये फिल्म बीते पाँच सालो में सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है, और उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार को निभाते हुए फिल्म को डॉयरेक्ट भी किया है. ये फिल्म कंगना रनौत के दिल के बेहद करीब है, क्योंकी फिल्म को लेकर काफी विवादों के बावजूद इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर आगाज की।
Emergency Movie रिलीज डेट
2025 की Emergency Movie भारत की एक ऐतिहासिक जीवन पर आधारित ड्रामा फिल्म है, और ये फिल्म कंगना रनौत के निर्देशन में तैयार किया गया है। वही काफी विवादों और विरोध के दरमियान इस फिल्म को 17 जनवरी 2025 को सिनेमा घरो में रिलीज किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे 11 जनवरी 2025 को, फिल्म की उद्घाटन विशेष स्क्रीनिंग भारत के नागपुर में संपन्न हुआ था।
Emergency Movie बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कंगना रनौत की फिल्म Emergency के मेकर्स के लिए राहत की बात यही है. की इसने बीते तीन दिनों में 10 करोड़ रुपए का आकड़ा पार कर लिया है, धीमी कमाई के बावजूद इस फिल्म ने भारत में रविवार को 4.35 करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई की। वही शनिवार को 3.6 करोड़ रुपए और इसका कुल भारतीय संग्रह 10.45 करोड़ रुपए हो चूका है,अब देखना होगा, ये फिल्म आने वाले कुछ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी. अभिनेत्री कंगना रनौत समेत फिल्म के मेकर्स की निगाहे टिकी हुई है।
ये भी पढ़े- गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन कितना कमाया?
Emergency Movie की बजट
बीते वर्ष यानि 2024 में रिलीज हुई काफी बड़े बजट वाली फिल्मो का बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा था। वही बात करे 2025 की फिल्म Emergency को तो इसको बनाने में करीब 60 करोड़ रुपए का ख़र्च आया है, और "ये फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के निर्देशन में, कई बड़े डॉयरेक्ट फिल्मो के बजट के मुताबिक काफी कम मालुम पड़ता है"। अब देखना होगा की ये फिल्म कमाई के मामले में अपना बजट वसूल कर पाती है या नहीं ?
फिल्म के बारे में
- फिल्म के निर्माता : कंगना रनौत
- फिल्म के निर्देशक : कंगना रनौत
- फिल्म का छायांकन :
- संगीत के निर्देशक :
- फिल्म संम्पादक :
- रिलीज होने की दिनांक : 17 जनवरी 2025
- फिल्म का बजट : 60 करोड़ रुपए के लगभग
निष्कर्ष
इस फिल्म को भारत के एक ऐतिहासिक जीवन पर आधारित किया गया है। जहां फिल्म की कहानी आगे बढती है तो भारत की प्रधानमंत्री रही इंदिरागांधी का निंर्णय लेना की, उनके द्वारा आपातकाल घोसित करना, फिल्म के अहम् हिस्से में दिखाया जाता है। आपातकाल के बाद असफल और हार के बावजूद फिर से उनका सत्ता में आना। ये सभी किरदार Kangana Ranaut Imergency Movie में देखने को मिलता है।